मेसरा. पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में तीन दिवसीय हॉकी व जूडो का संभागीय खेलकूद महोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ. इसका उदघाटन बीआइटी मेसरा यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के निदेशक डॉ विनय शर्मा ने किया. हॉकी का उद्घाटन मैच जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा व सिमडेगा के बीच खेला गया. वहीं, जूडो का मुकाबला जवाहर नवोदय विद्यालय मुजफ्फरपुर व मेसरा के बीच हुआ. मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या में खेलकूद शामिल करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि मेसरा विद्यालय के प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने कहा कि खेल में अनुशासन जरूरी है. इस खेलकूद महोत्सव में बिहार व झारखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार मंडल, शाहिद अहमद, माधुरी कुजूर, अब्दुल हक, बासुदेव दास, बिरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है