Diwali 2021 : दिवाली पर इमरजेंसी से निबटने के लिए रांची के सभी अस्पताल तैयार, ऐसे लगी है डॉक्टर्स की ड्यूटी
सदर अस्पताल में बर्न यूनिट तैयार नहीं होने की सूरत में इमरजेंसी में ही इलाज की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड के अंदर 10 बेड को रिजर्व रखा गया है. सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इमरजेंसी में पूरी तैयारी की गयी है.
Diwali 2021, रांची न्यूज : दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी की गयी है. इसके मद्देनजर सदर अस्पताल के अलावा रांची के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों को सतर्क रहने को कहा गया है. सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इमरजेंसी में पूरी तैयारी की गयी है.
रांची जिले में प्रखंड स्तर पर सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावा कर्मचारियों की अनुपस्थिति को भी जांचने को कहा गया है. साथ ही, प्रभारी चिकित्सकों को जिला मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं. आपको बता दें कि पिछले साल दीपावली के मौके पर जिला अस्पताल में 19 लोगों का इलाज इमरजेंसी में किया गया था. इनमें सात लोग पटाखा से जलनेवालों में शामिल थे.
सदर अस्पताल में बर्न यूनिट तैयार नहीं होने की सूरत में इमरजेंसी में ही इलाज की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड के अंदर 10 बेड को रिजर्व रखा गया है. सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. एक टीम कंट्रोल रूम में रहेगी. दूसरी टीम की तैनाती रेडी टू मूव के आधार पर सदर अस्पताल में की गयी है. आपात स्थिति से निबटने के लिए वार्ड में मरीजों के लिए जलने और दर्द की दवा के साथ ही सल्फर डॉयजिन सहित अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध कराया गयी हैं.
रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार बताते हैं कि आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. सूचना मिलते ही वरीय चिकित्सकों को अस्पताल बुलाया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इमरजेंसी में पूरी तैयारी की गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra