म्यूजिकल झूमर भी सबको झुमायेगा. खास बात है कि इसे ब्लू टूथ से कनेक्ट कर एसडी कार्ड या पेन ड्राइव लगा कर मनपसंद गाने सुन सकते हैं. इसमें रिमोट है और बजट में भी उपलब्ध है. म्यूजिकल झूमर मल्टी कलर में है, जो देखने में काफी आकर्षक है.
ब्रांडेड कंपनियां भी आगे आ गयी हैं. 12 मीटर लंबी लड़ी की कीमत लगभग 270 रुपये है. कंपनियों ने एलइडी के वॉटेज को कम दिया है. इनकी रोप लाइट भी बाजार में है, जो वाटरप्रूफ है, जिसकी कीमत 140 रुपये प्रति मीटर है. एक साल की गारंटी भी. स्टार इंडियन लड़ी 350 रुपये, नौ से 12 मीटर की राइस लड़ी 40-65 रुपये, 11 से 65 मीटर की एलइडी लड़ी 80-550 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, नियोन फ्लेक्स लाइट 500 रुपये में पांच मीटर मिल रही है़ दीया लाइट की रेंज 60 से 150 रुपये के बीच है.
क्रिस्टल झूमर को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं, क्योंकि मेंटनेंस अधिक नहीं है. क्रिस्टल झूमर 5,000 से 17,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. क्रिस्टल में एस3 और एस4 क्रिस्टल को पसंद किया जा रहा है. यह देखने में काफी खूबसूरत है़ इटालियन क्रिस्टल झूमर की कीमत 12,000 से 22,000 रुपये के बीच है.
घर के अंदर भी कुछ खास लगे, इसके लिए भी सिंगल हैंगिंग, डबल हैंगिंग, ट्रिपल हैंगिंग और फोर हैंगिंग लाइट उपलब्ध है़ रेंज 1,000 से 6,500 रुपये के बीच है. वॉल लाइट भी विभिन्न डिजाइन में उपलब्ध है, जो अलग-अलग रंग में दिखती है़ क्लॉक, पिकॉक जैसे डिजाइन भी है, जिससे घर की दीवार खूबसूरत लगती है़ कलर वॉल लाइट 1,500 रुपये में बिक रही है.
बाजार में बटर फ्लाइट से लेकर हार्ट डिजाइन की लड़ी उपलब्ध है. इसके अलावा फर वाली लाइट भी व्हाइट कलर में उपलब्ध है. साथ ही आम और शरीफा से लेकर अन्य फलों के शेपवाली लाइट सबको भा रही है़ यह लाइट नयी दिल्ली और कोलकाता से मंगायी गयी है. बाजार में इंडियन लाइट की हिस्सेदारी बढ़ गयी है. पहले बाजार पर अधिकतर चाइनीज लाइट का कब्जा था. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में कीमत में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है़ बाजार में लड़ी, चाइनीज लैंप, मटका लाइट के साथ एलइडी वाली पट्टा लाइट आकर्षित कर रही है़ 40 फीट वाली लाइट की कीमत 500 रुपये है़ वहीं 40 फीट की पिक्सल पट्टा लाइट 850 रुपये में बिक रही है.