13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2022: दीपावली पर रिम्स के डॉक्टर अलर्ट मोड में, किसी भी इमरजेंसी के लिए विशेषज्ञ तैयार

दीपावली को लेकर रिम्स के बर्न वार्ड में विशेष तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग ने 23 व 24 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सीएचसी तक को अलर्ट मोड पर रखा है. रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने विशेष सर्कुलर जारी किया है. रिम्स के बर्न वार्ड में 16 बेड को रिजर्व रखा गया है.

Diwali 2022: दीपावली को लेकर रिम्स के बर्न वार्ड में विशेष तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग ने 23 व 24 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सीएचसी तक को अलर्ट मोड पर रखा है. रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने विशेष सर्कुलर जारी किया है. इमरजेंसी, सर्जरी आइसीयू, मेडिसीन आइसीयू, ट्रॉमा सेंटर व बर्न वार्ड के चिकित्सकों व कर्मियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. सर्कुलर में पीओडी, एमओडी और पीजीओडी को अपने स्तर पर ड्यूटी में तैनात रहने को कहा गया.

रिम्स के बर्न वार्ड में 16 बेड रिजर्व

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि दीपावली के दिन बर्न केस के मामले बढ़ जाते हैं. रिम्स के बर्न वार्ड में 16 बेड को रिजर्व रखा गया है. दीपावली के दिन 12 डॉक्टर बर्न वार्ड में तैनात रहेंगे.

दवा का इंतजाम रखने का निर्देश

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी सहित सभी प्रखंडों के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को अलर्ट करते हुए शनिवार को पत्र जारी किया है. इसमें सिल्वरेक्स क्रीम, दर्द निवारक दवाई , एंटीबायोटिक और मरहम-पट्टी का विशेष इंतजाम करने के लिए कहा गया है, ताकि पटाखे से जलनेवाले लोग अस्पताल पहुंचते हैं, तो उपका इलाज शुरू हो सके़ गंभीर केस को रिम्स रेफर करने को कहा गया.

पटाखा जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • बच्चों को चाहिए कि वे बड़ों के बीच ही आतिशबाजी करें

  • अस्थमा, सांस की बीमारी या पोस्ट कोविड के मरीज दीपावली में धुआं से दूर रहें

  • पटाखा जलाने के दौरान आंखों का विशेष ख्याल रखें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें

  • पटाखा छोड़ने के दौरान जलने पर आधे घंटा तक लगातार उस हिस्से को पानी से धोते रहें

दीपावली और छठ पर विशेष सफाई का निर्देश

दीपावली व छठ पर नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों से सफाई कार्य में अधिक से अधिक कर्मियों को लगाने को कहा है. मुख्य सड़कों के साथ गलियों और मोहल्लों में भी सफाई पर खास ध्यान देने का निर्देश दिया है. नगर निकायों को घरों के अलावा दुकानों व प्रतिष्ठानों से कचरे का नियमित और समय पर उठाव करने का निर्देश दिया है. छठ के पूर्व सभी तालाबों और डैमों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें