Diwali 2024, रांची : रांची में धनतेरस और दीपावली (29 व 30 अक्तूबर) को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है. इसके तहत अपर बाजार में शहीद चौक से किशोरी यादव चौक तक सभी प्रकार के चारपहिया वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा का दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा. दोनों तरफ से उक्त वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगायी गयी है. इसलिए इन इलाकों से आने जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग की तलाश करनी होगी. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि इसके लिए पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.
ट्रैफिक पुलिस ने किया यातायात में बदलाव
- दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) को देखते हुए काली मंदिर (चर्च रोड) से विक्रांत चौक (फतेहउल्लाह रोड) तक दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
2. रेडियम चौक से सुजाता चौक के बीच सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा
3. शहर में सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. सामान्य दिनों में नो इंट्री की अवधि रात 10 बजे तक है.
4. जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया जायेगा.
Also Read: दिवाली में दो घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस जिले में लागू किये कड़े नियम