Ranchi News : दीपावली, छठ गुजरा, सफाई व्यवस्था अब भी बेपटरी
शहर की कई सड़कों पर पसरी है गंदगी
रांची. दीपावली व महापर्व छठ बीते एक सप्ताह होने को है, लेकिन अब भी शहर की गलियों व प्रमुख सड़कों पर गंदगी पसरी हुई है. इसी गंदगी के ढेर से वाहन चालक व राहगीर परेशान हैं. शहर के हर घर से नियमित कचरा का उठाव हो, इसके लिए निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन पिछले एक माह से यह व्यवस्था ही फेल है. किसी गली में एक सप्ताह में कचरा वाला वाहन आता है, तो किसी में 15 दिन पर. नतीजा लोग खुले में ही कचरा फेंकने को विवश हो गये हैं. गुरुवार को चेशायर होम रोड, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बरियातू रोड, वर्धमान कंपाउंड, सामलौंग, बांधगाड़ी, थड़पखना, रातू रोड, हरिहर सिंह रोड, बूटी मोड़ के समीप सड़क के किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ था. कचरे के इस ढेर में आवारा पशु खाना तलाश रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है