23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में आज फिर मनेगी दिवाली! दीप व मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी को लोग कहेंगे जोहार

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पहली बार प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. रांची के सांसद संजय सेठ ने पीएम के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. उन्होंने और क्या-क्या अपील की, पढ़ें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेने के लिए झारखंड आ रहे हैं. मंगलवार (14 नवंबर) को पीएम मोदी झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. यहां लोग अपने घरों की छतों पर दीये जलाएंगे और जब पीएम मोदी रोड शो करते हुए राजभवन की ओर बढ़ेंगे, तो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक दोनों किनारे खड़े लोग अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर प्रधानमंत्री को ‘जोहार’ कहेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और रांची के सांसद संजय सेठ की तो यही योजना है. संजय सेठ ने रांची में रह रहे लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करें. उनके स्वागत में दीपावली मनाएं. अपने छतों पर दीप जलाएं या मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम को जोहार कहें. सांसद ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरवशाली क्षण है, जब भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं. अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है. दीपावली से लेकर छठ तक हम कई त्योहार मनाते हैं. त्योहारों के इस मौसम में प्रधानमंत्री का झारखंड आगमन हम सबके लिए अविस्मरणीय पल होगा.

इस तरह करें पीएम मोदी का स्वागत

सांसद संजय सेठ ने कहा है कि प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रात को 8:00 बजे उतरेंगे. वहां से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे और हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, रातू रोड चौक होते हुए प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे. मेरी शहर के लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अपने-अपने घरों के बाहर रंगोली बनाएं. सड़कों पर रंगोली बनाएं. अपने-अपने घरों की छतों पर, सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर मोबाइल का टॉर्च जलाकर प्रधानमंत्री को जोहार कहें. उन पर पुष्प वर्षा करें.

Also Read: पीएम मोदी के झारखंड आने से पहले खूंटी पहुंचे जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

एक दिवाली पीएम मोदी के स्वागत में मनाएं : संजय सेठ

सांसद ने कहा कि अभी हमने दीपावाली मनाई है. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर भी दीपावली मनाएंगे. एक दीपावली हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भी मनाएं. प्रधानमंत्री का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत करें कि यह हम सबके लिए भी गौरव की बात हो जाए. सांसद ने शहरवासियों से यह भी अपील की कि हम झारखंड की संस्कृति के साथ लोक नृत्य से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करें.

Also Read: खूंटी में 15 नवंबर को ढाई घंटे रुकेंगे पीएम मोदी, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें