गुरु अर्जन देव की शहादत पर दीवान सजा
तुध भावे ता नाम जपावे सुख तेरा दिता लहिये...जैसे शबद गायन से रविवार को मेन रोड गुरुद्वारा गूंज उठा.
रांची़ तुध भावे ता नाम जपावे सुख तेरा दिता लहिये…जैसे शबद गायन से रविवार को मेन रोड गुरुद्वारा गूंज उठा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड में गुरु अर्जन देव महाराज की शहादत पर रविवार को सजाये गये दीवान में पटना साहिब से आये भाई सरबजीत सिंह ने इस शबद का गायन किया. भाई भरपूर सिंह ने ऐसे गुर को बल बल जाइये आप मुक्त मोहे तारे व अरदास करी प्रभ अपने आगे सुन सुन जीवा तेरी बानी…का गायन किया. इस अवसर पर गुरमत सीखिया कैंप की कक्षाओं के संचालन में सहयोग देनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. यह कैंप प्रो हरमिंदर बीर सिंह आदि की देखरेख में लगाया गया. मंच संचालन महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेठी ने किया. दीवान की समाप्ति के बाद लंगर बरता गया. भाई विक्रमजीत सिंह के अरदास के साथ दीवान की समाप्ति हुई.
आज सजेगा विशेष दीवान : गुरुनानक स्कूल में 10 जून को विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान की शुरुआत सहज पाठ की समाप्ति के साथ होगी. दीवान दोपहर 2:30 बजे तक सजेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह, रनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह, रणबीर सिंह, रंजीत सिंह, राजदीप सिंह, तविंद्रर सिंह आदि मौजूद थे.सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन आज
रांची. स्त्री सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन आज होगा. रविवार को अपराह्न 3:30 बजे सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ की शुरुआत हुई. पाठ के समापन के बाद स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, नीता मिड्ढा और गीता कटारिया ने जपयो जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरब ना आयो…. व दुख भंजन तेरा नाम जी…व किरपा करहु दिन के दाते…शबद का गायन किया. दीवान समाप्ति के बाद लंगर चलाया गया. सत्संग सभा द्वारा गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर 15 और 16 जून को विशेष दीवान सजाया जायेगा. तवनीत सिंह चंडीगढ़ वाले शबद गायन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है