डीजे गिरा, चपेट में आये तीन बच्चे, एक की मौत
चान्हो में नये साल का जश्न मनाने के दौरान हादसा
चान्हो में नये साल का जश्न मनाने के दौरान हादसा
प्रतिनिधि, चान्हो.
थाना क्षेत्र के बेजांग गांव में बुधवार की शाम पिकअप वैन से डीजे गिर गया. जिसकी चपेट में आकर तीन बच्चे घायल हो गये. जिसमें डेविड एक्का (10) पिता अमन एक्का की गुरुवार की सुबह इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं राजेश उरांव (11) पिता तुलसी उरांव व निर्मल उरांव (10) पिता प्रकाश उरांव अस्पताल में इलाजरत हैं. तीनों बच्चे बेजांग गांव के ही रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार नये साल को लेकर बुधवार को डेविड एक्का के परिवार के लोग डीजे लेकर पिकनिक मनाने कैम्बो नदी गये थे. पिकनिक के बाद शाम करीब सात बजे डीजे के साथ ही डांस करते गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में डीजे बजता देख गांव के कुछ बच्चे भी डेविड एक्का के साथ समूह में शामिल हो गये और डांस करने लगे. इस दौरान पिकअप में लदा डीजे सेट आंगनबाड़ी केंद्र के समीप पेड़ की डाली से टकराकर बच्चों पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल डेविड को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में ही इलाज के दौरान गुरुवार को अल सुबह करीब तीन बजे उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि डेविड एक्का तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था और टांगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है