रांची. सेवा सदन अस्पताल के बाहर तेज आवाज में डीजे बजा कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है. केस थाना में पदस्थापित एएसआइ राजीव कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इसमें आरोपी पिकअप वाहन के चालक और डीजे साउंड सिस्टम के मालिक राजू वर्मा को बनाया गया है. पुलिस ने साउंड सिस्टम और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. जबकि चालक वहां से भाग निकला. पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल की देर रात 12.10 बजे पुलिस को अस्पताल के बाहर तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर वहां पुलिस को जांच के लिए भेजा गया. वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि एक पिकअप वैन में तेज आवाज में डीजे बज रहा है. तेज आवाज में डीजे बजने से आम लोगों को परेशानी हो रही थी. इस कारण पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की.
BREAKING NEWS
सेवा सदन अस्पताल के बाहर तेज आवाज में बज रहा था डीजे, केस
पुलिस ने साउंड सिस्टम और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement