16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : सेवा समाप्त कर चुके गृह रक्षकों को ड्यूटी पर नहीं रखें

होमगार्ड डीजी ने जारी किया आदेश

रांची. होमगार्ड डीजी अनिल पालटा ने आदेश जारी किया है कि किसी भी परिस्थिति में सेवा समाप्त कर चुके गृह रक्षकों को ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त नहीं किया जाये. न ही उनके दैनिक कर्तव्य भत्ते की निकासी हो. उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि सेवा समाप्त कर चुके गृह रक्षक को यदि प्रतिनियुक्त किया जाता है या उनके दैनिक कर्तव्य भत्ते की निकासी की जाती है, तो इसके लिए संबंधित जिला समादेष्टा व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार होंगे. यह भी कहा है कि 31 दिसंबर 2024 को 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं या भविष्य में पूर्ण करने वाले हैं, तो उन सभी गृह रक्षकों के संदर्भ में सूची सेवा समाप्ति से पूर्व ही प्रतिनियुक्त संस्थान, प्रतिष्ठान व विभाग को सूचित करते हुए कार्यालय को रिपोर्ट भेजनी है.

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक 29 को

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने कहा कि जिन होमगार्ड जवानों की उम्र 60 वर्ष पूरी नहीं हुई है, उन जवानों को भी सेवानिवृत्त किया जा रहा है. यह होमगार्ड जवानों के साथ अन्याय है. होमगार्ड मुख्यालय की इस नीति के खिलाफ 29 दिसंबर 2024 को धुर्वा गोलचक्कर स्थित मैदान में सुबह 10 बजे झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में इस आदेश के खिलाफ संवैधानिक रूप से संघर्ष की रूपरेखा तय की जायेगी.

आइएएस में प्रोन्नति के लिए नन एससीएस अफसरों का इंटरव्यू 27 को

रांची. झारखंड से नन एससीएस (गैर राज्य सिविल सेवा) के 2020-21 व 2021-22 के बैकलॉग सहित कुल छह पदों पर प्रोन्नति देने के लिए यूपीएससी 27 दिसंबर को साक्षात्कार आयोजित करेगा. यूपीएससी ने मुख्य सचिव अलका तिवारी और कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो को पत्र लिख कर साक्षात्कार की जानकारी दी है. राज्य सरकार ने नन एससीएस कैडर के अधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति देने के लिए यूपीएससी को 21 अधिकारियों के नाम भेजे हैं. जिन अधिकारियों के नाम भेजे गये हैं, उनमें राजेश प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, अलका जायसवाल, शिवेंद्र कुमार, सच्चिदानंद देवेंदु तिग्गा, आनंद, कंचन सिंह, प्रीति रानी, सीता पुष्पा, सत्या ठाकुर, स्नेह कश्यप, शिप्रा सिन्हा, विकास कुमार, सुमंत कुमार तिवारी, विश्वजीत कुमार सिन्हा, कैप्टन एसपी सिन्हा, दीपक सहाय, समीर कुमार लकड़ा व विनय कुमार सिन्हा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें