Ranchi News : दाखिल-खारिज का काम समय पर करें

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:13 AM

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. सभी अंचल अधिकारी से कहा कि अंचल में आने वाले दाखिल-खारिज को समय पर करायें. उन्होंने जिन अंचलों में दाखिल खारिज/भूमि संबंधित मामले काफी समय से लंबित हैं, वैसे अंचलों की सूची बनाने का निर्देश दिया. कहा कि दाखिल-खारिज के मामले को बिना जायज कारण के खारिज नहीं करें. खारिज करने से पहले ऐसे मामलों का अच्छे से मूल्यांकन कर लें. उपायुक्त ने विधि व्यवस्था के संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. वहीं, अबुआ आवास के मद का भुगतान समय पर करने की बात कही. मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान समय पर करने का आदेश डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया. दिसंबर माह की राशि जिन लाभुकों के खाते में नहीं पहुंची है, उसकी त्रुटियों को दूर कर भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा. डीसी ने अबुआ साथी के लिए जारी नंबर 9430328080 के प्रचार-प्रसार का निर्देश भी दिया.

आइ कार्ड लगाकर कार्यालय में रहें कर्मी

डीसी ने सभी पदाधिकारी/कर्मी को आइ कार्ड लगाकर कार्यालय में आने, बायोमेट्रिक से उपस्थिति बनाने, आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने का निर्देश दिया. कहा कि आइ कार्ड लगाने से उन्हें नाम-पदनाम से आम जनता पहचान सकेगी. साथ ही पारदर्शिता भी आयेगी.

सुगम यातायात के लिए शीघ्र करें प्रयास

उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को रोड मैप बनाने और उसे लागू करने का निर्देश दिया. शहर वासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जहां-जहां अतिक्रमण है, उसे अभियान चलाकर हटाने की बात कही. एचइसी इलाकों में अतिक्रमण हटाने पर भी बैठक में चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version