15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रिम्स के अधिकतर ओपीडी में सुबह साढ़े नौ बजे तक नहीं पहुंचे थे डॉक्टर

रिम्स प्रबंधन के निर्देश और शोकॉज के बाद भी कार्यप्रणाली में नहीं हो रहा सुधार. ओपीडी पर्ची कटा कर कतार में खड़े थे मरीज, नहीं पहुंचे थे सीनियर व जूनियर डॉक्टर.

रांची.

रिम्स में बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर दूर-दराज से आये मरीजों को बेवजह इंतजार करना पड़ता है. ओपीडी पर्ची कटाने की जद्दोजहद के बाद जब मरीज ओपीडी में परामर्श लेने पहुंचते हैं, तो समय पर डॉक्टर ही नहीं मिलते हैं. काफी इंतजार के बाद जब डॉक्टर आते हैं, तो फिर मरीजों को परामर्श देने का सिलसिला शुरू होता है. बुधवार को जब प्रभात खबर के संवाददाता सुबह नौ बजे रिम्स ओपीडी पहुंचे, तो अधिकांश ओपीडी का कमरा खाली मिला. वहां तैनात होमगार्ड के जवानों से पूछने पर पता चला कि डॉक्टर साहब आ रहे हैं. सुबह 9:30 बजे के बाद कुछ विभागों में जूनियर डॉक्टर आने लगे. वहीं, 10 बजे के बाद प्रत्येक ओपीडी में सभी जूनियर और सीनियर डॉक्टर मौजूद मिले. सुपर स्पेशियालिटी विंग के ओपीडी की स्थिति भी कमोबेश वैसी ही थी.

इन विभागों के ओपीडी में समय से नहीं पहुंचे थे डॉक्टर

मेडिसिन : पंजीयन काउंटर के बाहर मरीजों व उनके परिजनों की लंबी लाइन लगी थी. पर्ची बनाने के बाद मरीज ओपीडी कमरा के बाहर खड़े थे. होमगार्ड के जवान मरीजों को कतार में खड़ा होने का निर्देश दे रहे थे. एक ओपीडी कमरा खुला नहीं था. वहीं, दो कमरे की कुर्सियां खाली थीं. यहां सुबह 9.30 बजे तक डॉक्टर नहीं आये थे.

शिशु विभाग :

ओपीडी में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे. बच्चों की परेशानी देख अभिभावक भी परेशान दिखे. वहीं, कर्मी ओपीडी को व्यवस्थित करने में लगे थे. सुबह करीब 9. 35 बजे जूनियर डॉक्टर पहुंचे.

आंख और इएनटी ओपीडी :

ओपीडी का दरवाजा खुला था, लेकिन सुबह 9.25 तक जूनियर और सीनियर डॉक्टर नहीं आये थे. गैलरी की कुर्सी पर मरीज बैठकर डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे.

हड्डी ओपीडी :

ओपीडी के बाहर पंजीयन पर्ची लेकर आये मरीजों का महिला कर्मी रजिस्टर पर नाम और नंबर लिख रही थी. ओपीडी पर्ची पर मुहर लगाया जा रहा था. वहीं, ओपीडी में डॉक्टरों की कुर्सी खाली थी. जूनियर और सीनियर डॉक्टर सुबह 9.35 तक नहीं पहुंचे थे.

टीबी एंड चेस्ट :

पर्ची बनाने के बाद मरीज ओपीडी के बाहर कतार में लग गये थे. सुबह 9.15 बजे से मरीजों को ओपीडी में बुलाया जा रहा था. उन्हें डॉक्टर से दिखाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.

न्यूरोलॉजी सर्जरी व न्यूरोलॉजी :

न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी ओपीडी के बाहर मरीज परामर्श के लिए खड़े थे, लेकिन डॉक्टर सुबह 9.40 तक नहीं पहुंचे थे. कर्मचारियों ने बताया कि सर के आने का समय हो गया है, आते ही होंगे.

सर्जरी ओपीडी में तैनात मिले जूनियर डॉक्टर

सर्जरी ओपीडी में पांच जूनियर डॉक्टर तैनात मिले. ओपीडी कमरा में बैठे जूनियर डॉक्टर मरीजों के आने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, सुबह 9.30 बजे तक मरीज परामर्श के लिए नहीं पहुंचे थे. कुछ देर बाद सीनियर डॉक्टर भी पहुंच गये.

बोले पीआरओ

ओपीडी का समय सुबह नौ बजे निर्धारित है. नौ बजे से डॉक्टरों को मरीजों को परामर्श देना शुरू कर देना है. अगर, ओपीडी में जूनियर और सीनियर डॉक्टर समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो यह गंभीर मामला है. अनुपस्थित रहनेवाले डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डॉ राजीव रंजन, पीआरओ, रिम्सB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें