रांची. रिम्स परिसर में स्थित अमृत फार्मेसी की दवाएं कई डाॅक्टर नहीं लिख रहे हैं. इससे मरीजों को बाहर से अधिक कीमत पर ब्रांडेड दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को निरीक्षण में भी इसकी जानकारी मिली है. रिम्स प्रबंधन द्वारा लगातार सभी विभागों और डॉक्टरों को अमृत फार्मेसी की दवाएं लिखने का निर्देश दिया जा रहा है. हाल ही में प्रबंधन ने दोबारा से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है.
हर दिन तीन हजार मरीज लेने आते हैं परामर्श
यहां बता दें कि रिम्स में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा मरीज ओपीडी में परामर्श लेने आते हैं. वहीं, करीब 2100 मरीजों को विभिन्न वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाता है. मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध हों, इसके लिए भारत सरकार की अधिकृत दुकान अमृत फार्मेसी खोली गयी है. यहां जेनेरिक और ब्रांडेड की सस्ती दवाएं मिलती हैं. ब्रांडेड दवाएं और सर्जिकल आइटम यहां 30 फीसदी तक सस्ती मिल जाती है. इसके अलावा स्टेंट, पेसमेकर और इंप्लांट भी कम कीमत पर मिल जाती है. बावजूद रिम्स के कई डॉक्टर यहां की सस्ती दवाएं नहीं लिखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है