गेट टू गेदर में जुटे देश-विदेश के डॉक्टर
आरएमसीएच से 55 वर्ष पूर्व किया था एमबीबीएस
रातू. रिंग रोड सिमलिया स्थित ट्यूलिप अस्पताल परिसर में आरएमसीएच से 55 वर्ष पूर्व एमबीबीएस पासआउट चिकित्सक रविवार को जुटे. उन्होंने गेट टू गेदर कर अपने पुराने दिनों को याद किया और मस्ती की. कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग राज्यों तथा अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में बसे चिकित्सक भी शामिल हुए. कार्यक्रम में अस्पताल के चेयरमैन डॉ जितेंद्र सिन्हा ने झारखंड तत्कालीन बिहार के आरएमसीएच से एमबीबीएस पढ़कर निकले सभी चिकित्सकों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. मार्केटिंग के मुख्य प्रबंधक डॉ आरएन प्रसाद ने वरिष्ठ चिकित्सकों के स्वस्थ और प्रसन्न रहने की कामना की. कार्यक्रम की शुरुआत बॉन फायर कर की गयी. कार्यक्रम में सीटी हाॅस्पिटल के चेयरमैन डॉ महानंद सिंह, अमेरिका से डॉ शांति सिंह, ब्रिटेन से डॉ शोभा सिंह समेत सैकड़ों चिकित्सकों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है