Ranchi News : सदर अस्पताल के डॉक्टर्स हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे थे 46 लोग, कराया गया खाली

हॉस्टल में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के बाद अस्पताल प्रबंधन सख्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:07 AM

रांची. सदर अस्पताल रांची परिसर में 10 वर्ष पहले डॉक्टर हॉस्टल बनाया गया था. लेकिन आज तक इस हॉस्टल को अस्पताल प्रबंधन के हवाले नहीं किया गया. इसी हॉस्टल के एक कमरे में शुक्रवार की देर रात दो नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई. इसमें चार आरोपियों को लोअर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसमें से एक सदर अस्पताल का ट्रॉली मैन था. मामला सामने आने के बाद रविवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बिमलेश ने डॉक्टर हॉस्टल का जायजा लिया. इस दौरान पाया कि घटना में शामिल ट्रॉली मैन के अलावा अस्पताल के कुछ तकनीशियन और स्टाफ सहित कुल 46 लोग अवैध रूप से उस हॉस्टल में रह रहे थे. जबकि उस हॉस्टल में बिजली और पानी की सुविधा नहीं थी. लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं था. जब घटना सामने आयी, तब उपाधीक्षक ने अपनी मौजूदगी में डॉक्टर हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे 46 लोगों से हॉस्टल खाली कराया. इस दौरान लोअर बाजार थाना के प्रभारी दयानंद और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. कमरे को खाली कराने के बाद सभी कमरे में उपाधीक्षक ने खुद ताला बंद कराया. फिर से डॉक्टर हॉस्टल का रिनाेवेशन कराने की तैयारी : वर्तमान में डॉक्टर हॉस्टल की स्थिति जर्जर है. इसको फिर से रिनोवेशन कराने की तैयारी है. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि विभाग ने इसके लिए पैसे की स्वीकृति दे दी है. रिनोवेशन के बाद सदर अस्पताल में भविष्य में आने वाले ट्रेनी डॉक्टर को हॉस्टल आवंटित किया जायेगा. दुष्कर्म के दो आरोपियों को जेल व दो को सुधारगृह भेजा गया : लोअर बाजार पुलिस ने आरोपी दो नाबालिगों को डुमरदगा स्थित बाल सुधारगृह और दो बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया. वहीं दोनों पीड़िताओं को प्रेमाश्रय में रखा गया है. पुलिस दोनों का 144 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि सदर अस्पताल के ट्रॉली मैन की जान-पहचान अन्य आरोपियों से थी. इसी वजह से नाबालिग लड़कियों को डॉक्टर हाॅस्टल के कमरे में ले जाया गया था. उसी हॉस्टल में ट्रॉली मैन रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version