झारखंड में सरकारी अस्पतालों के लिए नहीं मिल रहे हैं डॉक्टर, जानें क्या है इसकी वजह
आयोग द्वारा वर्ष 2015 में 654 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया था, लेकिन उम्मीदवारों के नहीं आने से 492 पद खाली रह गये. सिर्फ 162 उम्मीदवारों की ही अनुशंसा हो पायी.
संजीव सिंह, रांची :
झारखंड में डॉक्टर सरकारी नौकरी के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इसका अनुमान इससे लगाया जा रहा है कि जेपीएससी द्वारा बड़े पैमाने पर गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति के लिए आयोजित इंटरव्यू में उम्मीदवार शामिल ही नहीं हो रहे हैं. इससे सीटें खाली रह जा रही हैं. जेपीएससी द्वारा 20 से 24 सितंबर तक गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक के 771 पदों के लिए इंटरव्यू लिया गया. लेकिन, 266 उम्मीदवार ही इंटरव्यू में शामिल हुए. संभावना जतायी जा रही है कि इस बार भी पद खाली रह जायेंगे.
2015 में 492 पद खाली रह गये थे : इससे पूर्व भी आयोग द्वारा वर्ष 2015 में 654 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया था, लेकिन उम्मीदवारों के नहीं आने से 492 पद खाली रह गये. सिर्फ 162 उम्मीदवारों की ही अनुशंसा हो पायी. इसी प्रकार वर्ष 2018 में गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियमित नियुक्ति के लिए आयोग ने 386 पद के लिए इंटरव्यू लिया, लेकिन उम्मीदवारों के शामिल नहीं होने से 316 पद खाली रह गये. सिर्फ 70 पद पर ही अनुशंसा हो सकी. वर्ष 2018 में ही बैकलॉग के 14 पद के लिए इंटरव्यू लिया गया, लेकिन 12 पद खाली रह गये. सिर्फ दो की ही अनुशंसा हो सकी.
मनचाहा पोस्टिंग ना मिलना बड़ी वजह
कई डॉक्टरों सरकारी नौकरी नहीं अपनाने की वजह जाननी चाही, तो बताया कि इसकी कई वजह हैं, जिनमें प्रमुख रूप से दूर क्षेत्र या मनचाहा जगहों पर पोस्टिंग का नहीं होना, मन मुताबिक सैलरी नहीं, बायोमीट्रिक अटेंडेंस, दूरदराज इलाकों में रहने की परेशानी शामिल हैं. जबकि एक विशेषज्ञ डॉक्टर होने के कारण उनका निजी क्लिनिक से कमाई, प्राइवेट हॉस्पिटल में मनचाहा वेतन के साथ नौकरी का ऑफर उन्हें आकर्षित करता है.
नियुक्ति की स्थिति एक नजर में
वर्ष कुल पद नियुक्ति अनुशंसा खाली पद
2015 654 (नियमित) 162 492
2018 14 (बैकलॉग) 02 12
2018 386 (नियमित) 70- 316
2023 771 (नियमित) (इंटरव्यू में 266
उम्मीदवार ही शामिल)
2023 65 (बैकलॉग) (अभी इंटरव्यू लेना बाकी है)
इस माह लिये गये इंटरव्यू में उम्मीदवारों की स्थिति
20 सितंबर को गायोनोकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट व फॉरेंसिक एक्सपर्ट के कुल 84 पद के लिए लगभग 58 उम्मीदवार ही इंटरव्यू में शामिल हुए.
21 सितंबर को पैथोलॉजी व सर्जन के कुल 48 पद के लिए इंटरव्यू
में लगभग 53 उम्मीदवार ही शामिल हुए.
22 सितंबर को एनेस्थीसिया व नेत्र रोग विशेषज्ञ के कुल 105 पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू में लगभग 48 उम्मीदवार ही आये.
23 सितंबर को अस्थि रोग, मनोचिकित्सक व फिजिशियन
के कुल 272 पद के लिए इंटरव्यू
में लगभग 52 उम्मीदवार ही शामिल हुए.
24 सितंबर को चर्म रोग, इएनटी तथा शिशु रोग विशेषज्ञ के कुल 262 पद के लिए इंटरव्यू में लगभग 55 उम्मीदवार ही शामिल हुए.