आयुष्मान आरोग्य मंदिर के चिकित्सकों को प्रशिक्षण मिला
रांची नगर निगम के जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद शेखर झा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को टेलीमेडिसिन का प्रशिक्षण दिया.
रांची. रांची नगर निगम के जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद शेखर झा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को टेलीमेडिसिन का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान ई-संजीवनी पर परामर्श कैसे किया जा सकता है, इसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया. जिससे कि उन्हें प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके और कार्य में कोई परेशानी नहीं हो. प्रशिक्षक राजीव और अशोक ई-संजीवनी से थे, जबकि सिविल सर्जन कार्यालय रांची के अभिषेक देब ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण पाथ पीएसआइ/ यूएसएड के सहयोग से दिया गया. इस मौके पर डॉ आनंद शेखर झा ने कार्यकर्ताओं को काम करने और लाभार्थी का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अहम जानकारी दी.इस मौके पर चिकित्सकों को महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में बताया गया, जिससे कार्य को संपादित करने में सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है