रिम्स के क्रिटिकल केयर में ड्यूटी पर नहीं थे सीनियर डॉक्टर, मांगा गया स्पष्टीकरण

रिम्स निदेशक व अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण. सीसीटीवी फुटेज निकलवाने का दिया आदेश.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:59 PM

रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार और अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे क्रिटिकल केयर विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन सीनियर डॉक्टर अनुपस्थित मिले. इसके बाद निदेशक ने डॉक्टराें को तत्काल वार्ड में पहुंचने का निर्देश दिया. एक डाॅक्टर किसी तरह पहुंचे. निदेशक ने विभागाध्यक्ष से सभी डॉक्टरों से स्पष्टीकरण लेकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वहीं, सीसीटीवी फुटेज निकलवाने का आदेश दिया गया, ताकि उपस्थिति का पता चल पाये.

वहीं, वार्ड में निरीक्षण के दौरान एक मरीज को महंगी दवा लिखने की पर्ची मिली. कई दिनों से परिजनों के माध्यम से यह दवा मंगायी जा रही थी. इस पर निदेशक ने कहा कि दवा लिखने वाले डॉक्टर यह स्पष्ट करें कि आखिर किस परिस्थिति में इतनी महंगी दवा मंगायी गयी. क्या इसकी जेनेरिक दवा नहीं मंगायी जा सकती थी.

मंदिर का विस्तार करने के मामले में कमेटी बनाने का निर्देश

निदेशक ने निरीक्षण के दौरान पाया कि रैन बसेरा के पास मंदिर का विस्तारीकरण किया जा रहा है. इसके बाद बताया गया कि यह ग्रीन कॉरिडोर की सड़क है, जहां से गंभीर मरीजों को ले जाया जाता है. यहां पहले छोटी मूर्ति थी, लेकिन अब इसका विस्तार किया जा रहा है. इस पर निदेशक ने जांच के लिए कमेटी का गठन का निर्देश दिया.

रिम्स एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिये गये

निदेशक की अध्यक्षता में गुरुवार को एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. आउटसोर्सिंग पर तैनात 64 कर्मचारियों को 13 महीना से वेतन नहीं मिलने पर उनको तत्काल भुगतान का निर्देश दिया गया. वहीं, ग्रुप डी के 104 कर्मचारियों के आवेदन का दोबारा रिव्यू करने पर भी सहमति बनी. इसके अलावा प्रशासनिक कार्य में सहयोग के लिए एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी देने के अलावा दो डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि जीबी की बैठक नहीं होने पर एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुलाया जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version