6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असिस्टेंट टाउन प्लानर नियुक्ति के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन इस तारीख से होगी शुरू

असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति के लिए जेपीएससी द्वारा योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेज का वेरिफिकेशन पांच जनवरी 2021 से किया जायेगा.

रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट टाउन प्लानर की नियुक्ति के लिए जेपीएससी द्वारा योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेज का वेरिफिकेशन पांच जनवरी 2021 से किया जायेगा. वेरिफिकेशन सात जनवरी 2021 तक किया जायेगा. जबकि इंटरव्यू छह जनवरी से आठ जनवरी 2021 तक लिया जायेगा. दस्तावेज सत्यापन अायोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से किया जायेगा.

कुल 77 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग ने कुल 453 आवेदकों में 316 आवेदकों को ही कागजात वेरिफिकेशन व इंटरव्यू के लिए बुलाया है. जबकि 137 आवेदकों का आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है. कागजात सत्यापन व इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार आयोग के वेबसाइट से बुलावा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कागजात सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को मूल प्रति लाना आवश्यक होगा.

उम्मीदवार को कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. मास्क पहनने से लेकर हैंडग्लब्स पहनने, हैंड सैनिटाइज करने, सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें