10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RU News : रांची विवि में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 17 से

रांची विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 17 जनवरी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (कागजात सत्यापन) का कार्य शुरू किया जायेगा. यह 25 जनवरी तक चलेगा.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 17 जनवरी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (कागजात सत्यापन) का कार्य शुरू किया जायेगा. यह 25 जनवरी तक चलेगा. प्रथम चरण में विवि प्रशासन द्वारा 15 विषयों के कैटेगरी के आधार पर पांच-पांच अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. सत्यापन के बाद कैटेगरी के आधार पर तीन-तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे. इंटरव्यू की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. प्रथम चरण में 17 जनवरी को गणित, मानवशास्त्र व समाजशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद 20 जनवरी को कुरमाली, कुड़ुख, मुंडारी, पंचपरगनिया व अर्थशास्त्र, 22 जनवरी को जंतु विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान तथा दर्शनशास्त्र तथा 25 जनवरी को मनोविज्ञान, भूगर्भशास्त्र तथा बंगाली विषय के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. विवि ने संबंधित विषय का मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है. प्रथम चरण के इंटरव्यू के दौरान ही द्वितीय चरण के तहत अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इसके लिए बाद में तिथि की घोषणा की जायेगी. उल्लेखनीय है कि रांची विवि में कुल 299 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रतिमाह अधिकतम 57,700 रुपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा. इस नियुक्ति में विवि में पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं.

जिन विषयों में नियुक्ति होनी है

मानवशास्त्र (आठ पद), बांग्ला (पांच), बॉटनी (एक), रसायनशास्त्र (19), वाणिज्य (28), अर्थशास्त्र (10), अंग्रेजी (27), भूगोल (दो), भूगर्भशास्त्र (छह), हिंदी (14), इतिहास (42), गृह विज्ञान (दो), कुरमाली (दो), कुड़ुख (छह), गणित (नौ), मुंडारी (छह), पंचपरगनिया (एक), दर्शनशास्त्र (14), भौतिकी (12), राजनीतिशास्त्र (20), मनोविज्ञान (20), संस्कृत (आठ), उर्दू (18) तथा जंतु विज्ञान विषय में सात पदों पर नियुक्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें