19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी : अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 10 से कागजात सत्यापन, 136 अभ्यर्थी को बुलाया गया

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के विवि व कॉलेजों में नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गयी है.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के विवि व कॉलेजों में नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गयी है. आयोग द्वारा अंग्रेजी विषय के 136 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में आमंत्रित करने से पूर्व 10 जून से कागजात सत्यापन किया जायेगा. 10 से 12 जून तक कागजात सत्यापन आयोग कार्यालय में होगा. कागजात सत्यापन के बाद मेघा क्रमानुसार कोटिवार रिक्ति के विरुद्ध इंटरव्यू के लिए तीन गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. 10 जून को 44, 11 जून को 46 व 12 जून को 46 अभ्यर्थियों को कागजात सत्यापन के लिए बुलाया गया है. कुल 34 पदों में रांची विवि में 04, विनोबा भावे विवि में 04, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में 06, नीलांबर-पीतांबर विवि (पीजी विभाग) में 03, नीलांबर-पीतांबर विवि (कॉलेज) में 06, कोल्हान विवि (पीजी) में 03 तथा कोल्हान विवि (कॉलेज) में 08 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

म्यूजिक, ओडिया व भूगर्भशास्त्र विषय के लिए इंटरव्यू होना है

आयोग द्वारा विभिन्न कॉलेजों व विवि विभाग में म्यूजिक, ओडिया व भूगर्भशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. आयोग ने नियमित नियुक्ति के लिए जनवरी में ही कागजात सत्यापन आदि कार्य हो गये हैं, अब इंटरव्यू लेना बाकी है.

जेपीएससी ने परीक्षा कार्यक्रम में किया संशोधन

रांची. जेपीएससी की ओर से सिविल सेवा बैकलॉग मुख्य परीक्षा का आयोजन सात जून से किया जा रहा है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम में द्वितीय पाली की परीक्षा में पूर्वाह्न दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक लिखा गया था. आयोग ने इसे टंकण भूल बताते हुए द्वितीय पाली की परीक्षा में पूर्वाह्न की जगह अपराह्न किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें