Jharkhand News: मटर की बोरियों में डोडा की तस्करी, 4.5 क्विंटल डोडा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Jharkhand News: वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर गठित टीम ने बुधवार की रात रामपुर में वाहनों की जांच शुरू की थी. पिकअप वैन को रोककर जांच की गई तो उसमें ऊपर में बोरियों में खराब हो चुकी मटर रखी गयी थी, जिसके नीचे बोरों में डोडा रखा गया था.
Jharkhand News: रांची जिले की नामकुम पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल प्रतिबंधित डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक एवं नामकुम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राजा एवं इमरोज ने बताया कि मिक्कू के कहने पर डोडा खूंटी के सिलादोन से खड़गपुर ले जा रहा था. तीनों पिछले कई सालों से डोडा एवं अफीम के गोरखधंधे में जुड़े हैं.
खूंटी व बेड़ो के हैं आरोपी
रांची पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. नामकुम पुलिस ने तीन तस्करों को डोडा के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें तस्करी का मुख्य सरगना मिक्कू साव, राजा कुमार (दोनों मुरहू, खूंटी निवासी) एवं मोहम्मद इमरोज़ (केशा, बेड़ो निवासी) शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने एक हुंडई क्रेटा (जेएच 01डीटी 5089) एवं पिकअप वैन (जेएच 01 सीएस 7581) जब्त किया है.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान का किया शुभारंभ
मटर की बोरियों में रखे गये थे डोडा
डोडा मटर की बोरियों के नीचे छिपा कर रखा गया था. जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर गठित टीम ने बुधवार की रात रामपुर में वाहनों की जांच शुरू की थी. पिकअप वैन को रोककर जांच की गई तो उसमें ऊपर में बोरियों में खराब हो चुकी मटर रखी गयी थी, जिसके नीचे बोरों में डोडा रखा गया था. वैन सवार राजा एवं मोहम्मद इमरोज़ को पुलिस ने पकड़ लिया. वैन के पकड़े जाने पर क्रेटा से स्कॉट कर रहा मिक्कू भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर लोवाडीह से पकड़ा. राजा एवं इमरोज़ ने बताया कि मिक्कू के कहने पर डोडा खूंटी के सिलादोन से खड़गपुर ले जा रहा था. तीनों पिछले कई सालों से डोडा एवं अफीम के गोरखधंधे में जुड़े हैं.
रिपोर्ट: राजेश वर्मा