मुरहू व अड़की से एक करोड़ सेअधिक का डोडा बरामद,तीन गिरफ्तार
मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र के जंगल में छुपा कर रखा गया था डोडा
रांची/खूंटी. खूंटी जिला के मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है. पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के गुम्पड़ू गांव से 1183.45 किलो डोडा जब्त किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 77 लाख 51 हजार 750 रुपये आंकी गयी है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि तस्करी के उद्देश्य से जंगली क्षेत्र में डोडा को बोरा में भरकर छिपा कर रखा गया था. शुक्रवार की रात एक व्यापारी डोडा लेने आनेवाला था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर डोडा बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना स्तर पर छापेमारी दल का गठन किया गया. दल ने गुम्पड़ू और कातिंगकेल क्षेत्र में छापेमारी कर दो पिकअप वैन जेएच 05 बीएक्स 9389 और जेएच 01 सीएस 7416 में लदा डोडा बरामद किया. इस संबंध में मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मौके से एक बाइक, तीन मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन और नकद 6500 रुपये बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दो लोगों दाउद कंडीर और सुनील कंडीर को गिरफ्तार किया है. दोनों गुम्पडु गांव के निवासी हैं. अडकी थाना क्षेत्र से डोडा के साथ एक गिरफ्तार : उधर, अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक व्यक्ति को डोडा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सारगेया की ओर से बाइक में आ रहे व्यक्ति को पकड़ा गया. उसकी पहचान बुंडू के टांगरटोली निवासी हरेकृष्ण महतो के रूप में की गयी है. उसकी बाइक में बांस के सहारे चार प्लास्टिक बोरा में डोडा लदा हुआ था. इसमें कुल 104.5 किलो डोडा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है