नामकुम में ट्रक से एक करोड़ का डोडा जब्त

नामकुम पुलिस ने मंगलवार को तड़के चार बजे सरवल स्थित रिंग रोड के समीप डोडा लदे एक ट्रक (आरजे-19जीसी-5246) को पकड़ा और उसकी तलाशी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:51 PM

नामकुम. नामकुम पुलिस ने मंगलवार को तड़के चार बजे सरवल स्थित रिंग रोड के समीप डोडा लदे एक ट्रक (आरजे-19जीसी-5246) को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने ट्रक से 123 बोरी में पैक 28.85 क्विंटल डोडा जब्त किया. जब्त डोडा की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बीच मौके का फायदा उठा ट्रक चालक व डोडा तस्कर वहां से फरार हो गये. डोडा खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने सरवल में वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान खूंटी से तुंजू, बुंडूबेड़ा की ओर से आते एक ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख चालक ने वाहन रोका और तस्कर समेत सभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया. थाना में जब तलाशी ली गयी, तो 123 सफेद बोरी में पैक डोडा मिला. इधर, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, खरसीदाग ओपी प्रभारी चूड़ामणि टुडू एवं सशस्त्र बल शामिल थे. दो सप्ताह पहले भी हुई थी कार्रवाई: इससे पूर्व चार अप्रैल को भी नामकुम थाना के खरसीदाग ओपी पुलिस ने छापामारी कर खूंटी से राजस्थान जा रहे ट्रेलर से 15 क्विंटल डोडा समेत 11.5 लाख रुपये नकद बरामद किया था. वहीं छह तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version