खूंटी.अड़की पुलिस और एसएसबी 26वीं बटालियन की डी कंपनी, उलिहातू ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अड़की थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह से डेढ़ किलो अफीम और 187 किलो डोडा बरामद की है. डोडा 17 बोरी में पैकिंग कर रखा गया था. बताया जाता है कि अभियान के दौरान तलाशी के क्रम में लुपुंगडीह में बुधराम मुंडा के घर के समीप अफीम और डोडा पुआल और झाड़ी में मिला, जिसे तस्करों ने छुपा रखा था. बुधवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापेमारी की गयी, जिसमें अफीम और डोडा बरामद किया गया है. जब्त अफीम की अनुमानित कीमत करीब 7.50 लाख रुपये, जबकि डोडा की कीमत 28 लाख रुपये आंकी गयी है. छापेमारी दल में एसएसबी के सहायक समादेष्टा निलेश संतोष मासुले, अड़की थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जयकुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
BREAKING NEWS
अड़की में 28 लाख रुपये का डोडा और अफीम बरामद
पुलिस की कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement