हर तीन माह पर रक्तदान करें

रिम्स के सहयोग से रेडिशन ब्लू में रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर में 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:38 AM

रांची. रिम्स के सहयोग से रेडिशन ब्लू में रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर में 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. रिम्स ब्लड सेंटर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उषा ने बताया कि लोगों को हर तीन माह पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए. शिविर में जमा किये गये रक्त को रिम्स के ब्लड सेंटर में रखा जायेगा. रिम्स की काउंसलर डॉ कविता ने कहा कि रक्तदान के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. आप योग्य रक्तदाता तभी कहलायेंगे, जब आप स्वस्थ होंगे. यह कार्य मानवता के लिए बड़ा कार्य है. ऋषभ हलधर 25 बार कर चुके हैं रक्तदान : शिविर में ऋषभ हलधर ने कहा कि उन्हें रक्तदान करना अच्छा लगता है. वह वर्ष 2001 से रक्तदान कर रहे हैं. अब तक 25 बार रक्तदान कर चुके हैं. शंकर और शशि ने पहली बार रक्तदान किया : शिविर में शंकर विश्वकर्मा ने 26 वर्ष की उम्र में पहली बार रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि समाज के लिए यह पुण्य का कार्य है. रक्तदान से डरने की कोई जरूरत नहीं है. हमें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. 27 वर्षीय शशि कुमार ने भी पहली बार रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि वह दान करना चाहते थे, लेकिन उस समय फिजिकली फिट नहीं रहने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पा रहे थे. अब वह पूरी तरह फिट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version