9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा पेंशन देने में देरी न करें : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से आयी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके तहत महिला को विधवा सम्मान पेंशन देने व हाता- चाईबासा रोड पर डायवर्सन बनाने को कहा है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से आयी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने दो महत्वपूर्ण मामलों में ट्वीट से कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके तहत महिला को विधवा सम्मान पेंशन देने व हाता- चाईबासा रोड पर डायवर्सन बनाने को कहा है.

एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के उपायुक्त से कहा कि विधवा सम्मान पेंशन देने में देरी न करें. एक महिला पवन देवी को विधवा पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया. इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बिना कारण के इस तरह के काम को लटकाने का काम न करें.

इस पर पूरी तरह विराम लगे. जन कल्याण को सबसे ऊपर रखें. इससे ही झारखंड को आगे ले जाया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक पवन देवी ट्विटर के माध्यम से अपनी व्यथा मुख्यमंत्री को बतायी थी. उन्होंने बताया कि तीन वर्षों से वह लगातार विधवा सम्मान पेंशन फॉर्म जमा कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि इस मामले में जब भी संबंधित पदाधिकारी से पूछती हैं, तो कहा जाता है कि विधवा सम्मान पेंशन का काम बंद है.

जब तक पुल नहीं बनता, डायवर्सन बनायें : मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त को हाता-चाईबासा राजमार्ग (एनएच 220) पर डायवर्सन बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता है, डायवर्सन से आना-जाना सुनिश्चित किया जाये. यह कहा गया है कि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कतें न हो, यह सुनिश्चित किया जाये. यातायात दुरुस्त रखें.

मुख्यमंत्री को ट्वीट से यह जानकारी दी गयी थी कि हाता-चाईबासा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के मुरुमडीह में वर्षों पुराना पुल जर्जर स्थिति में है. इस वजह से प्रशासन ने उस पर से भारी वाहनों के परिचालन पर सात फरवरी से रोक लगा दी है, ताकि कोई दुर्घटना न हो जाये. मुख्यमंत्री को बताया गया है कि अभी तक न तो डायवर्सन बना और न ही पुल निर्माण के लिए कोई कार्रवाई हो रही है. इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें