मुझे धन्यवाद न कहें, यह मेरा कर्तव्य है : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : मुझे खुशी है कि लॉकडाउन में फंसे झारखंडवासी अपने घर सकुशल पहुंच रहे हैं. आपसे आग्रह है, कि मुझे धन्यवाद मत कहिए
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : मुझे खुशी है कि लॉकडाउन में फंसे झारखंडवासी अपने घर सकुशल पहुंच रहे हैं. आपसे आग्रह है, कि मुझे धन्यवाद मत कहिए, यह मेरा कर्तव्य है कि मुसीबत में फंसे मेरे राज्य के लोगों की मैं सेवा करूं. अभी भी राज्य के मेरे कई भाई-बहन अपने घर आने को उत्सुक हैं.
राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है, ऐसे फंसे लोगों को अपने घर पहुंचाने की. दरअसल मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर लेस्लीगंज, पलामू के प्रवासी श्रमिकों ने सरकार को शुक्रिया कहा था. उन्होंने कहा -राज्य सरकार जुगाड़ कईलस त पहुंचली आपन देश. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपना यह स्टेटमेंट दिया