डोरंडा कॉलेज के छात्र एविएशन सेक्टर से हुए रूबरू
डोरंडा कॉलेज में एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में रोजगार के संसाधन पर मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया.
रांची. डोरंडा कॉलेज में एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में रोजगार के संसाधन पर मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें एविएशन सेक्टर की संपूर्ण नीतियों, तत्कालीन स्थितियां और संभावित भविष्य से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को इस विभाग में प्रवेश करने के लिए प्रमुख तरीके बताये गये. एविएशन सेक्टर से जुड़ी अमरीन हाशमी ने बताया कि विश्व में एविएशन सेक्टर में भारत का स्थान प्रमुख पांच में आता है और आने वाले समय में इसके प्रमुख तीन में परिवर्तित होने की संभावना है. उन्होंने एविएशन सेक्टर में शामिल होने के लिए क्या प्रक्रिया है और क्या प्रारंभिक योग्यताएं आवश्यक है, इसके बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में हुनर की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो दृढ़ निश्चय की. इस अवसर पर वोकेशनल विभाग के डॉ अमरदीप कुमार, डॉ साधना पांडे, डॉ ममता कुमारी, डॉ पूनम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.