ranchi news : डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस ने लगाया चिकित्सा शिविर, ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए नो हॉन्किंग की घोषणा

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था, डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस (डॉक्स) ने रविवार को संत जेवियर स्कूल में वार्षिक मेगा चिकित्सा शिविर लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:43 AM

रांची़ संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था, डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस (डॉक्स) ने रविवार को संत जेवियर स्कूल में वार्षिक मेगा चिकित्सा शिविर लगाया. शिविर में आसपास की बस्तियों और संत जेवियर्स स्कूल के आउटरीच प्रोग्राम के तहत स्कूली शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों सहित 410 लोगों की निःशुल्क जांच की गयी. 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने योगदान दिया. इसमें डॉ अत्रि गंगोपाध्याय, डॉ विराट हर्ष, डॉ विवेक राज, डॉ नीलेश मिश्रा, डॉ शुभाशीष चटर्जी, डॉ राजन पांडेय, डॉ अंशु साहू, डॉ तेजवीर सिंह, डॉ सुधीर पांडेय, डॉ शुभम कुमार, डॉ विवेक राव, डॉ इंद्रजीत मान और रिनपास के 12 चिकित्सकों की टीम भी थी. शिविर का मुख्य आयोजन विशाल पाटोदिया एवं उत्सव पराशर ने किया.

रीसाइक्लिंग कंपनी, हुल्लादेक के साथ साझेदारी

इस दौरान डॉक्स ने नो हॉन्किंग पहल शुरू करने की घोषणा की. इसका उद्देश्य सड़कों पर अनावश्यक हॉर्न बजाने को कम करना है. इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को जमा कर रीसाइकल करने के प्रयासों में डॉक्स ने कोलकाता स्थित रीसाइक्लिंग कंपनी, हुल्लादेक के साथ साझेदारी की है. इस दौरान एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने ध्वनि प्रदूषण को कम करने के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि रांची नगर प्रशासन हर तरह से मदद करेगा. प्राचार्य फादर फूलदेव सोरेंग ने डॉक्स के प्रयासों की प्रशंसा की.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर जसमीत कलसी, जयेश सिन्हा, राहुल भाटिया, विपुल अग्रवाल, उत्सव पराशर, शिवेंद्र मोहन शर्मा, विशाल जैन, डॉ देवेंद्र सिंह, अतुल गेरा, अनिल खेमका, फिलिप मैथ्यू, हर्ष वशिष्ट, शशांक धरणीधरका, रोहन मोदी, महीप साहनी, मनीष शर्मा, अविराज श्रीवास्तव, आयुष बुधिया, अल्ताफ अली, देवांश चड्ढा, अरबाज रहमान, कंवल कुमार, आमिर वसीम, शेख सैफुद्दीन और अक्षत आनंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version