23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,700 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर 20 सितंबर शुक्रवार को खलारी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जा रही है

प्रतिनिधि, खलारी : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर 20 सितंबर शुक्रवार को खलारी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जा रही है. अभियान के तहत प्रखंड में कुल 10,700 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गयी. इसको लेकर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया था. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम सहित अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल थे. छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउंड के माध्यम से 27 सितंबर को सभी बूथ पर एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. इस संबंध में खलारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ इरशाद ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य है कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों को कृमिमुक्त करना है. बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा में बाधा न हो और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना जरूरी है. वहीं मैक्लुस्कीगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ रवींद्र कुमार ने कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय बताया. कहा कि साबुन से हाथ धोकर खाना खायें. साफ-सफाई पर ध्यान दें. शौच आदि से निवृत्त होने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोयें. फलों और सब्जियों को खाने-पकाने से पहले पानी से अच्छी तरह धो लें. रैपिड रिस्पॉन्स टीम में डाॅ इरशाद, डाॅ रवींद्र कुमार, डाॅ संतोष कुमार, एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, फार्मासिस्ट संतोष कुमार, एएनएम पिंकी कुमारी सिंह, पुतूल कुमारी, किरण तिर्की शामिल थे. अभियान में एएनएम सिंटू कुमारी, अर्पणा उरांव, मीना कुमारी, माधुरी बाखला, सीएचओ बिंदू कुमारी व आरती एक्का शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें