रांची (राजेश झा). होली की छुट्टियों में रांची आये लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों (शहरों) में विमान से वापस लौटना महंगा पड़ रहा है. महंगे विमान किराये के कारण ऐसे लोग ट्रेन व अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं. 31 मार्च को माह का अंतिम दिन व रविवार होने के कारण फ्लाइटों में टिकट की दर सबसे अधिक है. रांची से दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद का किराया दोगुना से अधिक हो गया है. 30 मार्च का रांची-दिल्ली फ्लाइट में इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस व विस्तारा में किराया 8383 रुपये से लेकर 18699 रुपये है. वहीं 31 मार्च को इन विमान का टिकट 9223 रुपये से लेकर 11813 रुपये में मिल रहा है. जबकि आम दिनों में रांची से दिल्ली का किराया 5800 रुपये तक होता है. वहीं 30 मार्च को रांची से बेंगलुरू का किराया 9223 रुपये से लेकर 16954 रुपये और 31 मार्च को 14836 रुपये से लेकर 18624 रुपये है. रांची से मुंबई का किराया 30 मार्च को 8905 रुपये से लेकर 11533 रुपये तक है. वहीं 31 मार्च का टिकट 15780 रुपये से लेकर 20 332 रुपये तक मिल रहा है. 30 मार्च को रांची से हैदराबाद का टिकट 9853 रुपये से 14500 रुपये तक मिल रहा है. वहीं 31 मार्च का टिकट 11743 रुपये से लेकर 14700 रुपये तक मिल रहा है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इंडिगो की 19 फ्लाइट, एयर एशिया के 09 विमान, एलाइंस एयर के 02 व विस्तारा के 02 विमान उड़ान भरते हैं. रांची से यात्रियों को कोलकाता, बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पटना, देवघर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, चेन्नई व पुणे के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है. रांची से विमान सेवाओं के लिए समर शेड्यूल एक-दो दिनों में जारी कर दिया जायेगा. इस बार समर शेडयूल में आकाशा एयरलाइंस रांची से बेंगलुरू के लिए बीच विमान सेवा शुरू कर सकती है. इसके लिए आकाशा एयरलाइंस ने एयरपोर्ट प्रबंधन को आवेदन किया था. मालूम हो कि रांची से हर दिन 33 विमान उड़ान भरते हैं.
रांची से विमानों के किराया में दोगुना बढ़ोतरी, लोग तलाश रहे हैं विकल्प
रांची से दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद का किराया दोगुना से अधिक हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement