23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Double Murder Breaking News : झारखंड के रांची में दो नाबालिगों की हत्या, ग्रामीणों ने डंडे से पीटकर हत्या की जतायी आशंका

Double Murder Breaking News, Ranchi News, चान्हो (तौफीक आलम) : झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा गांव में रविवार की रात दो नाबालिग लड़कों की हत्या कर दी गयी है. इन दोनों नाबालिग लड़कों का नाम मनीष उरांव व गणेश भगत है. दोनों का शव गांव के निकट ही स्थित एक बारी घर में मिला है. बताया जा रहा है कि लाठी से पीट कर इनकी हत्या की गयी है. मौके पर से लाठी बरामद की गयी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गये हैं.

Double Murder Breaking News, Ranchi News, चान्हो (तौफीक आलम) : झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा गांव में रविवार की रात दो नाबालिग लड़कों की हत्या कर दी गयी है. इन दोनों नाबालिग लड़कों का नाम मनीष उरांव व गणेश भगत है. दोनों का शव गांव के निकट ही स्थित एक बारी घर में मिला है. बताया जा रहा है कि लाठी से पीट कर इनकी हत्या की गयी है. मौके पर से लाठी बरामद की गयी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गये हैं.

दोनों मृतकों में एक का नाम मनीष उरांव है. उसकी उम्र करीब 12 वर्ष है. दूसरा युवक गणेश भगत है. इसकी उम्र 16 वर्ष बतायी जा रही है. दोनों का शव गांव के निकट ही स्थित एक बारी घर में मिला है. जानकारी के अनुसार मनीष का शव खाट पर पड़ा हुआ था, जबकि गणेश भगत का शव फंदा से लटका मिला है. लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. इनके अनुसार इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. झारखंड के रांची में दो नाबालिगों की हत्या से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Undefined
Double murder breaking news : झारखंड के रांची में दो नाबालिगों की हत्या, ग्रामीणों ने डंडे से पीटकर हत्या की जतायी आशंका 2
Also Read: Republic Day 2021 : प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड की तीरंदाज बिटिया सविता कुमारी से करेंगे संवाद

बताया जा रहा कि दोनों की हत्या लाठी-डंडे से मारकर की गयी है. वहां से एक लाठी भी बरामद हुई है. दोनों लड़के उक्त बारी घर में ही सोया करते थे. और तरंगा के ही सोपारोम नेवार टोली के रहने वाले थे. मृतक मनीष उरांव (पिता जगतपाल उरांव) तरंगा गांव के चौकीदार मंगू उरांव के परिवार का सदस्य था, वहीं गणेश भगत (पिता शिबू भगत) टाना भगत परिवार से था.

Also Read: Ration Card Latest News : झारखंड में 3 लाख से अधिक फर्जी राशन कार्ड रद्द, 85 हजार से अधिक कार्ड से उपभोक्ता नहीं कर रहे थे राशन का उठाव

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें