रांची : तीन दिनों से कोकर, कांटाटोली समेत एक दर्जन इलाकों को नहीं मिला पानी

इस संबंध में पूछे जाने पर बूटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि बूटी मोड़ के समीप पाइप लाइन में लीकेज हो गया था. इसकी मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2024 2:49 AM

रांची : लीकेज मरम्मत व बूटी प्लांट के कर्मियों की हड़ताल का असर शहर की जलापूर्ति पर भी पड़ा है. आंशिक जलापूर्ति से कोकर, कांटाटोली समेत एक दर्जन इलाकों में पिछले तीन दिनों से वाटर सप्लाई नहीं हो रहा है. इस वजह से शहर की चार लाख की आबादी प्रभावित है. पेयजल को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने जार का पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझायी. शहर के अन्य इलाकों में भी पिछले तीन दिनों से आंशिक जलापूर्ति हुई है. इन इलाकों में बूटी प्लांट से जलापूर्ति की जाती है.

आज से जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद

इस संबंध में पूछे जाने पर बूटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि बूटी मोड़ के समीप पाइप लाइन में लीकेज हो गया था. इसकी मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है. इसी बीच बूटी प्लांट में कार्यरत कर्मी वेतन भुगतान में विलंब होने पर हड़ताल पर चले गये. इसकी वजह से जलापूर्ति का काम प्रभावित हुआ है. विभाग की ओर से मिले आश्वासन के बाद कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है. रविवार को शाम से शहर के अलग-अलग इलाकों में आंशिक जलापूर्ति की जायेगी. सोमवार से शहर के सभी इलाकों में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी.

Also Read: सत्ता पक्ष के विधायक हैदराबाद से पहुंचे रांची, पांच फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट में लेंगे हिस्सा

Next Article

Exit mobile version