कोकर-बूटी मोड़ फ्लाइओवर का बनेगा डीपीआर

आचार संहिता हटने के बाद हो जायेगा कंसल्टेंट का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:46 AM

रांची. कोकर चौक से बूटी मोड़ तक फ्लाइओवर बनाने के लिए डीपीआर तैयार कराया जायेगा. इसके लिए आदर्श आचार संहिता हटने का इंतजार हो रहा है. आचार संहिता हटते ही कंसल्टेंट का चयन कर लिया जायेगा. आचार संहिता लगने के पहले ही कंसल्टेंट चयन के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन, अभी उस पर रोक लगी हुई है. कंसल्टेंट के माध्यम से इसका डीपीआर बनेगा. साथ ही फ्लाई ओवर में कितनी और कहां-कहां जमीन की जरूरत होगी, इसका भी विस्तृत ब्योरा होगा. इसके आधार पर पथ निर्माण विभाग आगे बढ़ेगा. कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के पहले पथ निर्माण विभाग ने फ्लाइओवर निर्माण के लिए इंजीनियरों से प्रारंभिक स्तर पर सर्वे कराया था. इंजीनियरों ने कोकर चौक से बूटी मोड़ तक जाकर स्थिति देखी. फ्लाइओवर निर्माण के औचित्य व अड़चनों को देखा. इससे विभाग को अवगत कराया. इसके बाद ही इसके डीपीआर तैयार कराने का निर्णय लिया गया.

अरगोड़ा फ्लाइओवर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनी

अरगोड़ा में फ्लाइओवर निर्माण के लिए भी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो गयी है. यह रिपोर्ट केंद्रीय निरुपण संगठन (सीडीओ) को सौंप दी गयी है. इसमें अरगोड़ा चौक पर फ्लाइओवर निर्माण के औचित्य सहित अन्य मामलों पर रिपोर्ट तैयार करा दिया गया है. यहां हरमू चौक की ओर से आने वाले वाहनों के अरगोड़ा चौक क्रॉस करने के लिए फ्लाइओवर बनेगा. वहीं डिबडीह की ओर से आने वाले वाहन भी फ्लाइओवर के माध्यम से अरगोड़ा चौक क्रॉस कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version