डीपीएस के विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
डीपीएस के विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
रांची : डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है़ डीपीएस के विद्यार्थयों ने इस वर्ष तीनों संकाय में स्कूल में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. तीनों संकाय में 73 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक मिला है. आर्टस में 43 में से 36 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है. स्कूल के तीनों संकाय में 84.50 प्रतिशत विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है.
अंश मक्कर ने विज्ञान संकाय 99.2 प्रतिशत अंक तथा सृजन शाष्वत ने 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. वाणिज्य संकाय की परीक्षा में निश्चल गोयल 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी. स्कूल के पहला कला संकाय बैच से समीधा शेखर 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी.
साइंस के टॉपर अंश मक्कर 99.2 सृजन शाश्वत 98.8 अनिमा 98.6 अक्षत कुमार 98.2 अनुराग कुमार झा 98.2 कॉमर्स टॉपर निश्छल गोयल 98 अनिशा सारंगी 97. 6 आस्था अग्रवाल 97.4 सेजल शैली 98.4 कुमार अभिजीत 97.2 आर्ट्स टॉपर समीधा शेखर 98 आकांक्षा शर्मा 97.6 काव्या कपूर 97.6 तनुश्री 97.6 हर्षिता मोहन 97.4
प्राचार्य ने कहा प्राचार्य डाॅ राम सिंह ने कहा कि स्कूल के इतिहास में अभी तक का सबसे अच्छा रिजल्ट हुआ है. पहली बार आर्ट्स विषय से विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 43 में 36 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स मिला है. स्कूल के लगभग 85 प्रतिशत विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है.
Post by ; Pritish Sahay