Ranchi News : डीपीएस के विद्यार्थियों को पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला

Ranchi News : डीपीएस की सातवीं कक्षा की ईशा ससमल और दसवीं कक्षा की प्राची टोप्पो ने केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार हासिल किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:46 PM

रांची. डीपीएस की सातवीं कक्षा की ईशा ससमल और दसवीं कक्षा की प्राची टोप्पो ने केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार हासिल किया. प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण था. इसमें राज्य भर के विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवीनता को प्रदर्शित किया गया. दोनों छात्रों को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

डीपीएस के दोनों विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. शुरुआती चरण में डीपीएस रांची की ओर से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार पेंटिंग जमा की गयी थी. इनमें दो पेंटिंग को राज्य स्तर पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 100 प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लिया. केवल छह को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया. प्राचार्य डॉ आरके झा ने छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version