रांची. भाजपा ने संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि बाबा साहेब ने पूरा जीवन दलितों, शोषितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया. उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया. दलितों के मसीहा आंबेडकर महान चिंतक, समाज सुधारक, न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे.
बाबा साहेब का नाम प्रमुखता से लिया जायेगा
श्री राय ने आगे कहा कि भीमराव आंबेडकर की विरासत आज भी देशभर में प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो क्रांति शुरू की, वह हमेशा प्रासंगिक रहेगी. भारत में जब भी संविधान और लोकतंत्र की बात होगी, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम प्रमुखता से लिया जायेगा. यही वजह है कि छह दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है. इस दिन देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाती है.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमंत दास, रामचंद्र नायक, जोगेन्द्र लाल, रंजन पासवान, सुबोधकांत, खुदा राम, कमलेश राम, राजीव राज लाल, राकेश राम, गोविंद बाल्मिकी, मनोज राम, संजय चौधरी, प्रेम मित्तल, सूरज चौरसिया और बबीता वर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है