डॉ आंबेडकर ने हमें हक व अधिकार को लेकर सजग बनाया: सुदेश
सिल्ली में मनी जयंती
सिल्ली. आंबेडकर ग्राम विकास समिति की ओर से रविवार को सिल्ली के आंबेडकर पार्क में जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि देश के संविधान तैयार करनेवाले डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक समरसता एवं सामाजिक समानता के पक्षधर थे. उन्होंने मानव के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को आधार माना. संविधान में ऐसी व्यवस्था बनायी कि आपस में भेदभाव और छुआछूत समाप्त हो. डॉ आंबेडकर देश के चुनिंदा शक्तियों में से एक हैं. विधायक ने कहा कि अपने हक और अधिकार के प्रति सजग होने की जरूरत है. दलितों और गरीबों को लक्ष्य कर उनके सामाजिक उत्थान के लिए काम करने की जरूरत है. ऐसे ही प्रयास से हर घर से एक आंबेडकर बनाने की तैयारी करनी है. मौके पर जामताड़ा से आये तरुण गुप्ता एवं अर्जुन कालिंदी ने भी विचार रखे. इससे पूर्व विधायक ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संचालन ललन कुमार ने किया. मौके पर संजय सिद्धार्थ, ब्रजेश प्रसाद, तरुण गुप्ता, पारस उरांव, आंबेडकर ग्राम विकास समिति के हेमंत नायक, ललन कुमार, अर्जुन कालिंदी, संतोष नायक, सीमा देवी, मनी देवी, रीमा देवी, सुरेंद्र कालिंदी, धनेश्वर स्वांसी, अमर नायक, विशाल नायक, समचंद नायक व रवींद्र करमाली आदि मौजूद थे.
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले सम्मानित: कार्यक्रम के मौके पर आंबेडकर ग्राम विकास समिति की ओर से पढ़ाई एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. आंबेडकर विकास समिति के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया.