बेस्ट सोशल एक्टिविटी के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रीसिएशन अवार्ड

Dr Bhaarti Kashyap IMA National Presidents Appreciation Award: झारखंड की जानी-मानी आई स्पेशलिस्ट डॉ भारती कश्यप को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

By Mithilesh Jha | December 28, 2024 6:10 PM
an image

Dr Bhaarti Kashyap IMA National Presidents Appreciation Award: समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट काम करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने झारखंड की डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंटस बेस्ट सोशल एक्टिविटी एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया है. उनके साथ डॉ बीपी कश्यप को एमजी गर्ग अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कश्यप दंपती को हैदराबाद के गच्चीबौली के इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के सेंटेनरी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस नेटकॉन में सम्मानित किया गया.

आदिवासी महिलाओं के लिए मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

झारखंड से सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए डॉ भारती कश्यप वर्ष 2014 से झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रहीं हैं. इसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर की जांच और उपचार करना है. इस अभियान के तहत झारखंड मॉडल से प्रजनन आयु वर्ग की कुल 4,44,301 महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच की जा चुकी है. वर्ष 2024 में उन्होंने कोल्हान प्रमंडल में कुल 3 मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाए, जिसका लाभ हजारों आदिवासी परिवारों को मिला.

हैदराबाद में पुरस्कार लेने के बाद डॉ बीपी कश्यप और डॉ भारती कश्यप.

सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान : साढ़े 3 साल में 4.44 लाख महिलाओं की जांच

वर्ष 2014 से डॉ भारती पलामू प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल और संताल परगना में महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रहीं हैं. वर्ष 2024 में कोल्हान के गुवा, गोईलकेरा और टोंटो में महिला स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा पर केंद्रिय स्वास्थ्य शिविर लगाए. उनके प्रयासों से साढ़े 3 साल (अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2024 के बीच) में 4.44 लाख से अधिक महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा की जांच की गई. सर्वाइकल प्री-कैंसर के लक्षण वाली महिलाओं का तत्काल इलाज भी किया गया. डिजिटल वीडियो कोल्पोस्कोप गाइडेड क्रायो ट्रीटमेंट देकर उन्हें सर्वाइकल कैंसर के खतरे से मुक्त कर दिया गया.

  • नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं रांची की आई सर्जन डॉ भारती कश्यप
  • वर्ष 2024 में कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने अब तक 116 कॉर्नियां ट्रांसप्लांट किए
  • कश्यप मेमोरियल आई बैंक में कॉर्निया ट्रांसप्लांट की संख्या करीब 1000 हुई
  • 33 वर्षों से ‘दृष्टि सुरक्षा’ अभियान चला रहीं हैं डॉ भारती कश्यप
  • 10 साल से सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए चला रहीं हैं अभियान

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं और लोगों को किया जागरूक

डॉ भारती कश्यप ने सर्वाइकल कैंसर और नेत्र रोगों के बारे में झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया है. सामाजिक बदलाव से लोगों की आंखों की रोशनी लौटी है. सर्वाइकल कैंसर का खतरा भी कम हुआ है. ग्रामीण इलाकों की महिलाएं प्रजनन स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक हुईं हैं. यही महिलाएं अन्य महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करने लगीं हैं. डॉ भारती कश्यप झारखंड में प्रशिक्षित मानव संसाधन का विशाल नेटवर्क तैयार कर रहीं हैं. इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज उपलब्ध करवाना है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-28-at-5.02.10-PM.mp4

‘दृष्टि सुरक्षा’ अभियान : 20 लाख से अधिक स्कूली बच्चों की आंखों की जांच

रांची की डॉ भारती कश्यप 33 वर्षों से ‘दृष्टि सुरक्षा’ अभियान चला रहीं हैं. 20 लाख से अधिक स्कूली छात्रों की आंखों की जांच की है. मोतियाबिंद की वजह से स्कूल जाना बंद कर चुके हजारों बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन करके उन्हें फिर से स्कूल भेजने में इन्होंने मदद की है. आदिम जनजाति के साथ-साथ मानव तस्करी के शिकार लोगों, अखाबर बेचने वाले, मधुमेह रोगियों, वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों, स्पास्टिक बच्चे, खिलाड़ी और ट्रक चालक तक के लिए नेत्र जांच शिविर लगाए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक साल में 116 कॉर्नियां ट्रांसप्लांट

इतना ही नहीं, डॉ भारती कश्यप के द्वारा संचालित कश्यप मेमोरियल आई बैंक में वर्ष 2024 में अब तक 116 नेत्र प्रत्यारोपण हो चुके हैं. आईएमए ने झारखंड को 150 कॉर्निया ट्रांसप्लांट का लक्ष्य दिया है. इसमें 116 कॉर्निया ट्रांसप्लांट सिर्फ कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने किए हैं. डॉ भारती कश्यप के आई बैंक में अब तक करीब 1000 नेत्र प्रत्यारोपण हो चुके हैं. डॉ भारती कश्यप के सामाजिक क्षेत्र में योगदान को देखते हुए हैदराबाद में 27 दिसंबर (शुक्रवार) को इस पुरस्कार से नवाजा गया. नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (National IMA) के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ आरवी अशोकन और सेक्रेटरी डॉ अनिल नायक ने आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स बेस्ट सोशल एक्टिविटी एप्रीसिएशन अवार्ड प्रदान किया. डॉ भारती कश्यप को वर्ष 2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था.

इसे भी पढ़ें

झारखंड : नेत्र रोगियों के लिए वरदान हैं डॉ भारती कश्यप, इनके आई बैंक में होता है सबसे अधिक कॉर्निया ट्रांसप्लांट

सामाजिक बदलाव और बेस्ट सर्जिकल वीडियो के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को मिले 2 सम्मान

झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, ऐसे रंग लाई डॉ भारती कश्यप की पहल

नारी शक्ति सम्मान से पुरस्कृत डॉ भारती कश्यप की पहल पर सदर अस्पतालों में महिलाओं की हो रही कैंसर जांच

Exit mobile version