Ranchi News : डॉ बिमलेश सिंह होंगे झासा के नये अध्यक्ष

नाम वापसी के बाद 23 उम्मीदवार मैदान में, अध्यक्ष सहित कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:04 PM

रांची. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) की नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 19 जनवरी को मतदान होना है. लेकिन मतदान के पहले ही अध्यक्ष सहित लगभग सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है. चार जनवरी नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. इसके एक दिन पूर्व अध्यक्ष पद के दावेदार डॉ अमरेंद्र प्रसाद ने अपना नाम वापस ले लिया, इसके बाद डॉ बिमलेश सिंह का झासा के नये अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया. अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होगा. इस पद पर डॉ बिमलेश का निर्विरोध निर्वाचन होगा. इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण पदों पर भी चुनाव नहीं होंगे. जिन पदों पर एकल उम्मीदवार हैं, उसमें मतदान प्रक्रिया नहीं होगी. जिन पदों पर प्रत्यक्ष चुनाव होगा, उनमें संयोजक पद पर तीन, सचिव पद पर खड़े दो और कोल्हान के उपाध्यक्ष के दो पदों पर वोटिंग होगी. डॉ बिमलेश सिंह ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी डॉक्टर (झारखंड स्वास्थ्य सेवा) झासा के सदस्य हैं. लोगों ने मुझे सम्मान पूर्वक काम करने का बड़ा अवसर दिया है. ज्ञात हो कि झासा राज्यस्तरीय सरकारी चिकित्सकों का संगठन है. 16 दिसंबर से नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया था, जिसमें कुल 23 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. नाम वापसी के बाद चुनाव 19 जनवरी को होगा.

यह अब भी बने हैं रेस में, इनके बीच होगा चुनाव

स्टेट कन्वेनर के लिए सदर अस्पताल देवघर से डॉ शरद, डॉ सिद्धेश्वर बास्के और डॉ संतोष कुमार के बीच मुकाबला है. सेक्रेट्री पोस्ट के लिए डॉ कृष्ण मुरारी सिंह और सदर अस्पताल रामगढ़ के डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह के बीच मुकाबला है. वहीं, इनमें कोल्हान पद के लिए सीएचसी ईचागढ़ से डॉ जगन्नाथ हेंब्रम और सदर अस्पताल जमशेदपुर से डॉ शाहिद अनवर के बीच मुख्य तौर से मुकाबला है.

झासा में निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी

झासा स्टेट इलेक्शन में प्रेसिडेंट पद के लिए अभी तक सदर अस्पताल रांची से डॉ विमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए डॉ स्टीफेन खेस, उपाध्यक्ष पद पर सदर हॉस्पिटल रांची से डेंटल डॉ रवि राय, डॉ मोस्सर्रत यामिनी, डॉ एमडी शमीम अख्तर, सदर हॉस्पिटल गुमला से डॉ अनुपम किशोर, सीएस ऑफिस बोकारो से डॉ संजय कुमार, एमएमसीएच सदर अस्पताल से डॉ अंशुमान सागर, एमोआइसी पत्थलगामा गोड्डा से डॉ मोहन पासवान. ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए सदर हॉस्पिटल रांची में तैनात सर्जन डॉ अजीत कुमार, सदर अस्पताल चाईबासा से डॉ दिनेश एस, एसडीएच बरही से डॉ राहुल कुमार, सीएचसी चैनपुर पलामू से डॉ चमन कुमार, सदर अस्पताल साहिबगंज से डॉ रणविजय कुमार और एसडीएच चक्रधरपुर से डॉ दीक्षा सहगल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version