RU News : असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गुरुचरण साहू बने रांची विवि के प्रभारी रजिस्ट्रार

रांची विश्वविद्यालय के नये प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू बनाये गये हैं. डॉ साहू वर्तमान में रांची विवि स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:04 AM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के नये प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू बनाये गये हैं. डॉ साहू वर्तमान में रांची विवि स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. डॉ साहू रांची विवि में चार मार्च 2008 में योगदान किये हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति की स्वीकृति तथा उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकरर्णी के निर्देश के आलोक में इन्हें एक वर्ष या फिर नियमित नियुक्ति (जो पहले हो) के तहत की गयी है. हालांकि विवि में उक्त पद पर पूर्व से एसोसिएट प्रोफेसर स्तर के शिक्षक की ही नियुक्ति की जाती रही है. इधर रजिस्ट्रार के प्रभार में रहे विनोद नारायण को वापस पीजी समाजशास्त्र विभाग भेजा गया है. हालांकि विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने उन्हें नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर सहित वोकेशनल कोर्स में विभिन्न नियुक्तियों के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया है. श्री नारायण समाजशास्त्र विभाग में पढ़ाने के साथ-साथ नोडल अफसर का कार्य भी देखेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री नारायण की उम्र सीमा 60 वर्ष पूरी हो गयी है. लेकिन विवि में नैक टीम दौरा तथा नीड बेस्ड नियुक्ति प्रक्रिया के मद्देनजर विवि के कुलपति डॉ सिन्हा के आग्रह पर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने श्री नारायण को दो बार विस्तार भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version