रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कुछ दिनों पहले पूर्व क्रिकेटर सह कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन से दिल्ली में मुलाकात की थी. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसमें वे पूर्व सांसद और क्रिकेटर से गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते दिखाई पड़ रहे हैं. मुलाकात के दौरान अजहर ने मंत्री इरफान अंसारी के कॉलर ठीक किये. इसके बाद मंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर उस पल को साझा किया. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने उसे क्या सलाह दी. उन्होंने कहा कि अजहर भाई ने हमेशा आगे रहने की सलाह दी है
अजहर भाई से मिलना सम्मानजनक अनुभव : डॉ इरफान अंसारी
डॉ इरफान अंसारी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से मुलाकात का वीडियो शेयर कर लिखा कि बड़े क्रिकेटर हो या बड़े नेता, ऐसे ही महान नहीं होते. इनका नेचर इनका सहभाव सब से बिल्कुल अलग होता है. आज अजहर भाई से मिलना और उनका आशीर्वाद लेना वास्तव में एक सम्मानजनक अनुभव था.
डॉ इरफान अंसारी ने महर्षि परमहंस जी दिया उदाहरण
डॉ इरफान अंसारी अपने आगे की पोस्ट में लिखते हैं कि अच्छे लोगों की सोच वास्तव में अच्छी होती है. ऐसे लोगों से मिलने से हमें प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे लिखा ”महर्षि संतसेवी परमहंस जी ने भी कहा था कि हमारी मुक्ति का मार्ग हमारे अंदर है और समस्त धर्मावलंबियों के लिए वह मार्ग एक ही है”. मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा अपने शर्ट का कॉलर ठीक करने के संबंध में वह आगे लिखते हैं कि अजहर भाई ने हमेशा अपना कॉलर ऊपर रखा है. इसलिए मेरा शर्ट का कलर भी ऊपर कर दिया.