Loading election data...

नहीं रहीं रांची विवि उर्दू विभाग की पूर्व अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ कहकशां परवीन

रांची विवि स्नातकोत्तर उर्दू विभाग की पूर्व अध्यक्ष व उर्दू साहित्यकार डॉ कहकशां परवीन (रोजी) का इलाज के क्रम में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार देर रात निधन हो गया. वे लगभग 66 वर्ष की थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 5:27 PM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि स्नातकोत्तर उर्दू विभाग की पूर्व अध्यक्ष व उर्दू साहित्यकार डॉ कहकशां परवीन (रोजी) का इलाज के क्रम में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार देर रात निधन हो गया. वे लगभग 66 वर्ष की थीं. डोरंडा स्थित परासटोली की रहनेवाली डॉ परवीन 21 नवंबर 1996 में विवि सेवा में आयी थीं. वे डोरंडा कॉलेज में भी उर्दू विभागाध्यक्ष रह चुकी थीं. रांची विवि पीजी उर्दू विभाग से 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुई थीं. हाल ही में झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर रांची विवि सिंडिकेट द्वारा सात शिक्षकों को एसोसिएट प्रोफेसर से असिस्टेंट प्रोफेसर में पदावनत होने वालों में एक डॉ परवीन भी थीं. तबीयत बिगड़ने पर डॉ परवीन को एयर एबुंलेंस से इलाज के लिए रांची से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका पेट का ऑपरेशन हुआ था. निधन के बाद कारगो एयर चार्टर से डॉ परवीन का पार्थिव शरीर पटना ले जाया गया. जहां 19 जून को उनकी ससुराल शाहगंज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. डॉ परवीन के निधन पर रांची विवि स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ मो रिजवान अली ने दुख व्यक्त किया. इधर फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुर्टाज) ने डॉ परवीन के दुख पर शोक व्यक्त किया है. डॉ बब्बन चौबे की अध्यक्षता में ऑनलाइन शोक सभा में डॉ हरिओम पांडेय, डॉ राम एकबाल तिवारी, डॉ कुंदन ठाकुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version