17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ मिश्र बने झारखंड टेक्निकल विवि के वीसी, बनारस हिंदू विवि में हैं प्रोफेसर

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नये कुलपति (वीसी) डॉ प्रदीप कुमार मिश्र बनाये गये

रांची : झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नये कुलपति (वीसी) डॉ प्रदीप कुमार मिश्र बनाये गये हैं. डॉ मिश्र वर्तमान में बनारस हिंदू विवि में आइआइटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं. सर्च कमेटी की अनुशंसा व राज्य सरकार की सहमति के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ मिश्र को तीन वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया है.

डॉ मिश्र की नियुक्ति डॉ गोपाल पाठक की जगह की गयी है. डॉ पाठक का कार्यकाल पूर्व में ही 14 जून 2020 को समाप्त हो गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें राज्यपाल ने चार माह का विस्तार दिया था. लेकिन नयी नियुक्ति नहीं होने के कारण डॉ गोपाल पाठक को पुन: दो माह का विस्तार दिया गया था. डॉ मिश्र का विजिलेंस क्लियरेंस के बाद योगदान करने की तिथि से ही तीन वर्ष मान्य होगा. विवि में कुलपति नियुक्ति सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नियमावली नहीं बनी है.

कुलपति की नियुक्ति फिलहाल झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी एक्ट 2011 (झारखंड एक्ट-18-2015) के तहत यूजीसी नियमावली के तहत की गयी है. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के विकास आयुक्त केके खंडेलवाल थे, जबकि सदस्य के रूप में एआइसीटीइ के डॉ मनोज कुमारी तिवारी व आइअाइटी के डॉ अमिताभ घोष थे.

संक्षिप्त परिचय :

डॉ प्रदीप कुमार मिश्र ने 1986 में आइआइटी रूड़की से बीइ की डिग्री हासिल की है. इसके बाद आइआइटी मुंबई से 1988 में एमटेक की डिग्री हासिल की. इनका स्पेशलाइजेशन पेट्रोलियम एंड कोल रहा. इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी बनारस से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री हासिल की. डॉ मिश्र को मुनी सेवा आश्रम बड़ोदरा द्वारा 2017 में सीरीन गढ़िया मेमोरियल सस्टेनबिलिटी अवार्ड मिल चुका है.

इसके अलावा यूनिवर्सिटी अॉफ टेक्सास में इन्हें डीएसटी-लॉकहेड नोमिनेट किया गया. हिंदी में पुस्तक जैव्य पदार्थ : उष्मा रासायनिक गुणाधर्म लिखने पर इन्हें केंद्र सरकार द्वारा द्वितीय पुरस्कार दिया गया. इनके एरिया अॉफ इंट्रेस्ट में बाॅयो एनर्जी, बायो कंपेटिबल पॉलिमर्स एंड नैनो फाइबर्स, बायो रेमिडेशन/डिग्रेडेशन, फोटो डिग्रेशन व मेंब्रेन सेपरेशन रहा. बीएचयू आइआइटी में इन्होंने 1997 में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में योगदान किया.

डॉ प्रदीप 14 दिसंबर को रांची आयेंगे. इसी दिन या फिर 15 दिसंबर को योगदान करेंगे. वहीं डॉ गोपाल पाठक को सरला बिरला यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाये जाने की संभावना है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें