Loading election data...

चारा घोटाले में सजायाफ्ता Lalu Prasad का इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद का निधन, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक

रिम्स के सीनियर डॉक्टर उमेश प्रसाद ने आज शनिवार की सुबह तीन बजे आखिरी सांस ली. वे रिम्स में मेडिसिन विभाग के एचओडी थे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि डॉ उमेश प्रसाद मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 4:20 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची स्थित प्रसिद्ध अस्पताल रिम्स (Rims) के डॉ उमेश प्रसाद (Dr Umesh Prasad) नहीं रहे. आज शनिवार की सुबह तीन बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. वे रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी थे. इन्होंने चारा घोटाले (Chara ghotala) में सजायाफ्ता लालू प्रसाद (lalu prasad) का रिम्स में लंबे समय तक इलाज किया था.

झारखंड के रांची स्थित प्रसिद्ध अस्पताल रिम्स में बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद का निधन हो गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत रिम्स के डॉक्टरों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के राज्यपाल Ramesh Bais बोले, छात्र सिर्फ Degree पर नहीं, ज्ञान पर भी दें जोर

रिम्स के सीनियर डॉक्टर उमेश प्रसाद ने आज शनिवार की सुबह तीन बजे आखिरी सांस ली. वे रिम्स में मेडिसिन विभाग के एचओडी थे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि डॉ उमेश प्रसाद मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे.

Also Read: Chara Ghotala : Lalu Prasad से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में कब से बहस करेगा बचाव पक्ष

चारा घोटाले में सजायाफ्त लालू प्रसाद जब रिम्स में इलाजरत थे, तब डॉ उमेश प्रसाद ही उनका इलाज कर रहे थे. लंबे समय तक उन्होंने रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज किया था. बताया जाता है कि डॉक्टर उमेश प्रसाद मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे. ये एक प्रकार का कैंसर है.

Also Read: Sonia Gandhi ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को भेजा न्योता, विपक्षी दलों की बैठक में बनेगी ये रणनीति

जब झारखंड कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा था, तब चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाजरत थे. इस दौरान डॉ उमेश प्रसाद ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर नजर रखी और इस दौरान कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कराया गया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version