सिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम फेल, स्थिति नारकीय
सिल्ली में इन दिनों शहर का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. शहर की नालियों के जाम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
सिल्ली. सिल्ली में इन दिनों शहर का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. शहर की नालियों के जाम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश होते ही नाली का पानी सड़क पर बहने से स्थिति नारकीय हो जाती है. सिल्ली शहर में मेन रोड के किनारे की जाम नालियों से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार नालियों के बने कई साल हो गये, लेकिन साफ-सफाई और रख-रखाव के कारण इनकी हालात दयनीय हो गयी है. दुकानदारों के अनुसार बरसात में दुकानदारी में भी परेशानी होती है. नालियों के जाम होने से ड्रेनेज सिस्टम बेकार हो चुका है. बारिश में पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर जल-जमाव हो जाता है. मेन रोड का पानी और नालियों का पानी सड़क के किनारे घरों में घुस जाता है. बताया जाता है कि नाली बने करीब 10 वर्ष हो चुके हैं. ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए इसे दो साल पहले स्थानीय विधायक की पहल पर इसकी सफाई भी करायी गयी थी. लोगों के अनुसार कुछ लोगों की ओर से भी नालियों को जाम कर दिया गया है. होटलों से कचरा नाली में फेंकने के कारण यह स्थिति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है