25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Draupadi Murmu Ranchi Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, No Fly Zone घोषित

Draupadi Murmu Ranchi Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय (19 और 20 सितंबर) रांची दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. रांची में कार्यक्रम संबंधित क्षेत्र की 200 मीटर परिधि को No Fly Zone और No Drone Zone घोषित किया गया है.

Draupadi Murmu Ranchi Visit: रांची-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही हैं. 19 और 20 सितंबर को वे रांची में रहेंगी. उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूरी तरह वर्जित किए गए हैं. अन्य संबंधित गतिविधियों पर भी रोक लगायी गयी है. इस संबंध में रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा No Fly Zone और No Drone Zone घोषित किया गया है. दोनों दिन सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी.

सुरक्षा को लेकर निषेधाज्ञा जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है.

19 और 20 सितंबर को No Fly Zone रहेंगे ये इलाके

19 सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक से राजभवन एवं 20 सितंबर को राजभवन से अरगोड़ा चौक से कडरु होते हुए राजेंद्र चौक से सदाबहार चौक से ICAR National Institute of Secondary Agriculture, Tata Road, नामकुम (रांची) की 200 मीटर परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Ballons के संदर्भ में No Fly Zone घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में और उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Ballons पूरी तरह वर्जित रहेंगे.

कब तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा

रांची सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा 19 एवं 20 सितंबर की सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक के लिए लागू रहेगी.

Also Read: Good News: झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगे अंडे, इनकी पहल लायी रंग

Also Read: Maiya Samman Yojana: करम पर्व से पहले 45 लाख महिलाओं को हेमंत सोरेन ने दी मंईयां सम्मान योजना की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें