24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवानों का ड्रेस बदलेगा

ट्रैफिक पुलिस वाला ड्रेस ब्लू पैंट व सफेद शर्ट करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. होमगार्ड जवानों का ड्रेस अभी खाकी है.

अजय दयाल, रांची. राजधानी में होमगार्ड के 600 जवानों को यातायात ड्यूटी में लगाया गया है. उक्त जवान अब पूरी तरह ट्रैफिक में समायोजित हो जायेंगे. होमगार्ड जवानों का ड्रेस अभी खाकी है. रांची ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, जब होमगार्ड के जवान पूरी तरह से ट्रैफिक में समायोजित हो जायेंगे तो उनका ड्रेस भी ट्रैफिक पुलिस की तरह ब्लू पैंट व सफेद शर्ट होना चाहिए. इसका प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. वहां से प्रस्ताव पास होते ही इनका ड्रेस बदल जायेगा.

कई जवानों को नहीं दिया गया है प्रशिक्षण

600 में से लगभग आधा जवानों को पूरी तरह प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. उनका प्रशिक्षण शीघ्र शुरू होगा. वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से मास्टर ट्रेनर उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का प्रशिक्षण देंगे. उसके बाद वे पूरी तरह से पारंगत हो जायेंगे. तब उन्हें पूरी तरह से ट्रैफिक पोस्ट संभालने के लिए लगा दिया जायेगा. ज्ञात हो कि होमगार्ड के 600 जवानों की तैनाती 27 जून को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर की गयी थी. पुरुष जवान तो खाकी शर्ट-पैंट में रहते हैं, जबकि महिला जवान खाकी शर्ट-पैंट तथा सलवार सूट में भी रहती हैं.

बोले अधिकारी

होमगार्ड के 600 जवानों को पूरी तरह से ट्रैफिक में लगाया गया है. इसलिए उनका ड्रेस भी ट्रैफिक पुलिस की तरह होना चाहिए. ट्रैफिक पुलिस वाला ड्रेस ब्लू पैंट व सफेद शर्ट करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. प्रस्ताव पास होते ही ड्रेस बदल जायेगा.

कैलाश करमाली, ट्रैफिक एसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें